पांच कोरोना पॉजिटिव मिले
पांच कोरोना पॉजिटिव मिले
खूंटी : जिले में बुधवार को पांच कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें से तीन खूंटी, अड़की और मुरहू से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 हो गया है. सबसे अधिक खूंटी में 498, कर्रा में 200, अड़की में 97, मुरहू में 89, तोरपा में 74 और रनिया में 42 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. चार कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 703 हो गयी है. जिले में अब सक्रिय कोरोना मरीज 291 हैं. जिले में अब तक कुल 27,451 व्यक्तियों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें आरटी-पीसीअर से 7981, ट्रूनेट से 7617 और रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कुल 11,823 व्यक्तियों की जांच की गयी है.