22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एनडीपीएस एक्ट के फरार चार आरोपी गिरफ्तार

मुरहू, मारंगहादा व तोरपा से आरोपी पकड़े गये

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट कांड में फरार दो आरोपी टुपुंग सोय और मटन मुंडा को अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी. दोनों के खिलाफ मुरहू थाना में 24 जून 2019 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों अड़की थाना क्षेत्र के टायरबेड़ा गांव निवासी हैं. अड़की थाना प्रभारी को दोनों के घर आने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार की. उन्होंने बताया कि 24 जून 2019 को मुरहू थाना क्षेत्र के सरवादा से एक बाइक सवार व्यक्ति के पास से एक किलो 600 ग्राम अफीम और 2200 रुपये नकद, मोबाइल फोन बरामद किया गया था. छापेमारी अभियान में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, प्रवीण तिवारी, रौशन खाखा और सशस्त्र बल शामिल थे. मारंगहादा थाना क्षेत्र से फरार आरोपी गिरफ्तार : मारंगहादा थाना क्षेत्र के कातुद जंगल से चार मई 2023 को बरामद 1320 किलो डोडा मामले में फरार चल रहे आरोपी काडे़तुबिद निवासी केदार मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दी. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि उक्त मामले में दो पिकअप और दो मोटरसाइकिल सहित 1320 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी अभियान में मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, विकास कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे. तोरपा. सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना कांड संख्या 21/20024 का आरोपी तोरपा निवासी जय प्रताप सिंह उर्फ व्यास को तोरपा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार की. उसके विरुद्ध ठेठईटांगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि नशीले पदार्थ की बिक्री करनेवालों पर पुलिस की पैनी नजर है. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels