बुंडू : लॉकडाउन के दौरान अपराधी नयी तरकीब निकाल कर पैसा कमाने का जुगाड़ लगा रहे हैं. इसी तरह बुंडू, राहे, सोनाहातू प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों से एक मल्टी प्रोडक्ट ऑनलाइन सर्विस नामक कंपनी ने लोगों से अपनी मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर 700 रुपये की ठगी कर छह महीना तक का फ्री इंटरनेट सेवा व वॉइस कॉलिंग देने की बात कह कर ठगी कर ली है.
कंपनी के लोग 700 रुपये ठगी कर पहले एक महीना का रिचार्ज कर रहे हैं और बाकी एक-एक महीने बाद अपने आप होगा, बोल कर ठगी कर रहे हैं. इस तरह से पूरे पंचपरगना से लगभग 40-50 लोग अभी तक ठगी का शिकार हो चुके हैं.
उक्त ठगी के मामले में शिकार हुए लोगों में अमित कुमार महतो, कपिलदेव महतो, योगेंद्र महतो, मुकेश कुमार महतो, संदीप कुमार, सुनील महतो, संजय महतो, सपना कुमारी समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.
Post by : Pritish Sahay