सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी की अध्यक्षता में कर्रा प्रखंड सभागार में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:46 PM

प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी की अध्यक्षता में कर्रा प्रखंड सभागार में बैठक हुई. इसमें उन्होंने बीडीओ स्मिता नगेशिया और सेक्टर पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा कर लें. इस क्रम में कलस्टर प्रभारी और स्ट्रांग रूम प्रभारी के कार्यों संबंधी निर्देश दिया. वहीं कलस्टर मानचित्र और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं सभी क्षेत्रों के लिए चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. सामान्य प्रेक्षक ने बैठक के बाद प्लस टू उच्च विद्यालय कर्रा के बूथ संख्या 59, 60, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलमी के बूथ संख्या 28 व राजकीय मध्य विद्यालय डहकेला के बूथ संख्या 39, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरियागढ़ के महिला बूथ संख्या 08, 09, 10 का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय व पेयजल पर विशेष ध्यान देने और आपसी समन्वय से कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित समय में निर्वाचन कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version