खूंटी.
खूंटी थाना क्षेत्र के महुआटोली साकेटोली से बुधवार को एक युवती का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान सुनीता मुंडू (20) के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को उसके घर से बरामद की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुनीता घर पर अकेली थी. उसके परिजन बंदगांव गये थे. अगले दिन सुबह जब परिजन घर लौटे तो उसे फंदे से झूलते हुए पाया. शव को नीचे उतारा गया. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका व्यक्त की जा रही है. एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.