Loading election data...

विभिन्न राज्यों से बच्चियां बरामद

मानव तस्करी के शिकार खूंटी के बच्चियों को पुलिस और बाल संरक्षण की टीम ने देश के कई राज्यों में छापामारी कर बरामद की

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:12 AM

प्रतिनिधि, खूंटी : मानव तस्करी के शिकार खूंटी के बच्चियों को पुलिस और बाल संरक्षण की टीम ने देश के कई राज्यों में छापामारी कर बरामद की है. टीम ने दिल्ली से पांच, उत्तर प्रदेश से एक और गुरुग्राम से एक बच्ची को बरामद की है. सभी एक से तीन वर्ष से लापता थे. बरामद बच्चियों में दो मुरहू, दो सायको और तीन रनिया थाना क्षेत्र की निवासी है. वहीं रनिया थाना क्षेत्र की एक बालिग बच्ची भी शामिल हैं. सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद सभी को खूंटी लाने की कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को एसपी अमन कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर एसपी और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की निगरानी में एएचटीयू थाना में लंबित और लापता बच्चों की बरामदगी को लेकर जिला पुलिस और बाल संरक्षण की टीम 13 अगस्त को रवाना हुई थी. 16 दिनों तक टीम ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में छापामारी की. उन्होंने बताया कि बच्चियों को खूंटी लाने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं उनकी चिकित्सा जांच के बाद सहयोग विलेज में रखा जायेगा. बच्चियों को सरकार तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर पुनर्वास किया जायेगा. टीम में संरक्षण पदाधिकारी मो शमीमुद्दीन अंसारी, एएचटीयू थाना प्रभारी फूलमनी टोप्पो, सअनि रमजान उल हक और महिला आरक्षी प्रेमलता बारला शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version