बच्चों को शास्त्र के साथ शस्त्र का भी दें ज्ञान
विहिप के स्थापना दिवस पर षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम
प्रतिनिधि, तोरपा : विश्व हिंदू परिषद ने एनएचपीसी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मातृशक्ति संयोजिका सीमा देवी ने कहा कि हम महिलाओं के अनेक रूप हैं. इतिहास गवाह है कि हम अपने घर, परिवार, राज्य व देश के लिए लड़ते रहे हैं. जौहर तक की कहानी हम महिलाओं पर लिखी गयी है. देश में आजकल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है, हमें अपने समाज व धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र भी उठाने के लिए तैयार रहना होगा. संतोषी पांडेय ने अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने व उन्हें रामायण महाभारत दिखाने को कहा. उन्होंने बच्चों को अच्छा संस्कार सीखाने को कहा. दुर्गावाहिनी संयोजिका भानुमति देवी ने लड़कियों की समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने आत्म रक्षा के लिए अपने संस्कार, मान व मर्यादा के अंदर रहकर आगे बढ़ने की बात कही. जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा व वीरेंद्र सोनी ने विहिप के इतिहास पर चर्चा की. नेहरू साहू ने सुंदरकांड पाठ व नागपुरी भजन प्रस्तुत किये. उन्होंने नागपुरी में हनुमान चालीसा पढ़ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में एकल परिवार की बहनें भी बढ़-चढ़ कर सहयोग किया. शिव शिष्या परिवार की मातायें भी भजन-कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बना दिया. कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर विहिप जिला मंत्री विरेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, एमपी सिंह, विरेन्द्र साहू, नेहरू साहू, उमेश मांझी, अमृता देवी, देवंती देवी, दुलारी देवी, रिंकी देवी, मंजू देवी, पिंकी देवी, सीमा देवी, वीणा देवी, संगीता ठाकुर, संगीता मिश्रा, मंगला देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है