Loading election data...

हम सब से प्रेम करते हैं ईश्वर

संत मिखाइल महागिरजाघर में पल्ली दिवस मना, बिशप विनय कंडुलना ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:20 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : संत मिखाइल महागिरजाघर में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. सुबह विशेष मिस्सा पूजा आयोजित की गयी. जिसमें बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि ईश्वर हम सब से प्रेम करते हैं. ईश्वर हम पर विश्वास करते हैं. हम बाइबल में देखते हैं कि तीन महादूतों का वर्णन है. सभी दूत ईश्वर की सेवा करते हैं. ईश्वर ने उन्हें समय-समय पर संदेश देने के लिए भेजा. महादूत ईश्वर के महान संदेश को लेकर आये. उन्होंने कहा कि दूत या महादूत किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, बल्कि एक मिशन है. उसी प्रकार शैतान भी नाम नहीं है, बल्कि एक मिशन है. शैतान मनुष्य को अच्छाई से बुराई की ओर भटकाता है. हमें महादूतों से सीख लेकर ईश्वर पर विश्वास बनाये रखना है और शैतान को हराना है. ईश्वर ने हमें शक्ति दी है कि हम बुराई को हरा सकते हैं. हमें बुराइयों से लड़ना है. पल्ली दिवस के अवसर पर विकर जनरल फादर विशु बेंजामिन आइंद, फादर अमृत लकड़ा, फादर मनीष बारला, फादर लेव भेंगरा, फादर विजय मिंज, फादर सुमन टोपनो, फादर पॉल नाग, फादर वाल्टर कोंगाड़ी, फादर वेनेदिक बारला, काथलिक सभा के अध्यक्ष फ्रांसिस जेवियर बोदरा, महिला संघ के अध्यक्ष मेलानी सांगा, अथनस कंडीर, युवा संघ के अध्यक्ष विमल टूटी सहित अन्य उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में 22 गांव के यूनिट हुए शामिल पल्ली दिवस के अवसर पर संत मिखाइल महागिरजाघर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 22 गांवों की यूनिट ने हिस्सा लिया. आदिवासी नाच प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें कपड़िया यूनिट पहले स्थान पर रहा. जिसमें एडिशनल सेक्रेटरी झारखंड सरकार बिरसा भेंगरा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने आदिवासियों की विशेषता को बताया और सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ने की अपील की. निर्णायक मंडली के सदस्यों को भी सम्मानित किया. मंडली में मीनाक्षी मुंडा, प्यारी टूटी, सुनीता ओड़ेया और सनिका आइंद शामिल थे. वहीं लोयोला हॉस्टल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. फाइनल मैच में कटहल टोली और कदमा के बीच भिड़ंत हुई. मैदानी खेल में दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहे. जिसके बाद विजेता का निर्णय करने के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया. जिसमें कटहल टोली 5-4 गोल से विजयी हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बाइबल क्विज का भी आयोजन किया गया. जिसमें मुंडा कुंजला की यूनिट पहले स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version