11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीही विश्वासियों ने निकाली क्रूस यात्रा

मसीही विश्वासियों ने निकाली क्रूस यात्रा

खूंटी़

मसीही विश्वासियों ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया. जिले के विभिन्न गिरजाघरों में क्रूस रास्ता और क्रुस उपासना का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई धर्मावलंबियों ने यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाने की घटना को याद किया. संत मिखाइल महागिरजाघर, जीइएल चर्च और सीएनआइ चर्च में सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसके बाद दोपहर में जीवित क्रूस रास्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाने की घटना को दर्शाया गया. इसके बाद क्रूस रास्ता के बाद क्रूस उपासना और क्रूस का चुंबन किया गया. बिशप विनय कंडुलना ने गुड फ्राइडे के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु ख्रीस्त ने मानव जाति को पाप से छुड़ाने के लिए क्रूस में खुद का बलिदान दे दिया. वे निष्पाप थे, उन्होंने कोई पाप नहीं किया था. उन्होंने हम सबके उद्धार के लिए हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया. मौके पर वीकर जनरल फादर बिशु बेंजामिन आइंद सहित अन्य उपस्थित थे.

रविवार को मनेगा जी उठना पर्व :

मसीही समुदाय रविवार को जी उठना पर्व मनायेंगे. इस अवसर पर संत मिखाइल महागिरजाघर में प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले शनिवार की रात को रात्रि जागरण मिस्सा का भी आयोजन होगा. जीइएल चर्च और सीएनआइ चर्च में कब्र में जाकर मसीही समुदाय के लोग प्रार्थना करेंगे. वहीं चर्च परिसर में भी प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा.

रनिया में गुड फ्राइडे मनाया गया : रनिया.

प्रखंड के पिडूल सोदे आरसी चर्च, तांबा सीएनआइ चर्च, कैनबाकी जीएल चर्च, रनिया बिश्रामपुर सहित विभिन्न जगहों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहित ख्रिस्टोफर जोजो ने बताया कि ईसाइयों के आराध्य प्रभु यीशु मानवता की रक्षा के लिए परमेश्वर ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. आज ही के दिन ही यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने अपने प्राणों को त्याग दिया था. इसकी तैयारी प्रार्थना और उपवास के रूप में 40 दिन पूर्व से शुरू होता है. प्रार्थना सभा के पश्चात सैकड़ों की संख्या में ईसाई विश्वासियों ने गुड फ्राइडे पर क्रूस यात्रा निकाली. क्रूस यात्रा के दौरान यीशु मसीह के संदेश लोगों तक पहुंचाया गया. मौके पर फादर विजय ढोढ़राय, फादर क्रिस्टोफर जोजो, डीक्कन जॉर्ज हेमरोम, सौदे आरसी मिशन में फादर गबरियल बारला, सिपरियन डांग आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें