जिले में 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा सुशासन सप्ताह
जिले के सभी प्रखंडों में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जायेगा.
प्रतिनिधि, खूंटी जिले के सभी प्रखंडों में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सुषासन को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा. अभियान के तहत 23 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने अपने अपने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों को इस अभियान के उद्देश्यों, लाभों और सहभागिता की जानकारी दी गई. जागरूकता अभियान के तहत प्रमुख पंचायतों और गांवों में बैठकें आयोजित की गयी. जिसमें ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ उठाने के तरीकों के बारे में बताया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सरकार और जनता के बीच एक सेतु का निर्माण करना है. जिससे जन सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने अधिकारों व सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें. अंचल अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इन शिविरों में राजस्व, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. यह अभियान सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुँचाने और पारदर्शी एवं प्रभावी प्रशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आवेदनों का निष्पादन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है