जनता से किये वादे पर राज्य सरकार गंभीर नहीं : अर्जुन

सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:26 PM

प्रतिनिधि, खूंटी : झामुमो सरकार के संरक्षण में राज्य की जनता से अन्याय हो रहा है. सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है. जनता से जो वादा किया गया था, उस पर सरकार कभी गंभीर नहीं रही. उनके वादे, वादे ही रह गये, राज्य की जनता ठगी गयी. उक्त बातें पूर्व खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. कहा कि झारखंड में छह स्थानों से परिवर्तन यात्रा चल रही है. इससे सामान्य नागरिक से लेकर कार्यकर्ता तक भाजपा के नेता संवाद कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आह्वान किया है जनहित में राज्य में परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की खुशियों को सुनिश्चित करने के बजाय राजनीतिक लाभ लेने के लिए मतभेद और उन्माद पैदा करने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल कर रही है. खतियान की बात करनेवाले खतियान को सुरक्षित नहीं रख रहे हैं. डिजीटल तरीके से डाटा में गड़बड़ी हो रही है. रोजगार के मामले में युवाओं के साथ धोखा हो रहा है. कहा कि मंईयां योजना से सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन यह महिलाओं को प्रलोभन देने की योजना है. उक्त योजना पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समय शुरू होना था. तब 2000 रुपये देने की योजना थी, लेकिन जेल से निकलते ही चंपाई सोरेन को हटाया गया और योजना में भी कटौती की गयी. आदिवासी की बात करनेवालों ने आदिवासी मुख्यमंत्री को ही बर्दाश्त नहीं किया. बाइपास का काम आगे बढ़ा पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी में बाइपास का काम आगे बढ़ा है. पर्याप्त मात्रा में राशि की व्यवस्था की गयी है. राज्य सरकार जितना तेजी से करेगी, उतनी जल्द सड़क का काम पूरा होगा. राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करे. इसी प्रकार बिरसा सर्किट योजना के लिए प्रथम चरण में 40 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित कर दी गयी है. राज्य सरकार को चाहिए कि अविलंब यह योजना धरातल पर उतरे, लेकिन उदासीनता से यह लगता है कि राज्य सरकार बिरसा की धरती के विकास के प्रति भी गंभीर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version