हॉकी में नीदरलैंड की टीम बनी चैंपियन

उदघाटन विधायक रामसूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:47 PM

नीदरलैंड और झारखंड 11 के बीच मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच

विधायक ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

प्रतिनिधि, खूंटी

बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शनिवार को कलेक्टिव्स फॉर इंटीग्रेटेड लाइवलीहुड इनीशिएटिव्स और नीदरलैंड की बोवेलेंडर फाउंडेशन की ओर से एचसी ब्लोमेंडाल क्लब नीदरलैंड और झारखंड 11 की महिला टीम के बीच मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक रामसूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और शुभकामनाएं दी. मैच को नीदरलैंड की टीम ने 6-1 गोल से जीत लिया. नीदरलैंड की खिलाड़ियों ने पहले क्वार्टर के अंत तक एक गोल से बढ़त बनायी. दूसरे क्वार्टर समाप्त होने तक नीदरलैंड की टीम तीन-शून्य से आगे थी. खेल के अंत तक नीदरलैंड ने छह-शून्य से जीत हासिल कर ली. मैच के समाप्त होने के बाद विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मैच झारखंड की टीम के लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. खूंटी और झारखंड की ग्रामीण हॉकी खिलाड़ियों को नीदरलैंड के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. इससे उनको तैयारी करने में आसानी होगी. बोवेलेंडर फाउंडेशन के सीइओ फ्लोरिस बोवेलेंडर ने कहा कि यहां आकर अच्छा लग रहा है. यहां जो सत्कार मिला उसे नीदरलैंड के खिलाड़ी कभी नहीं भूल पायेंगे. मैच के बाद खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों के युवा हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक हॉकी क्लीनिक का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर नीदरलैंड के अनुभवी प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को हॉकी की आधुनिक तकनीकों और रणनीतियों की जानकारी दी. इसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनित लकड़ा ने किया. मौके पर हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत, सीसीएल के सीएसआर डिप्टी मैनेजर अमित जॉन बोदरा, बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जर्मेन कुल्लू किडो, जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, हेमंत गुप्ता, हॉकी झारखंड के सीईओ रजनीश कुमार, जनरल सेक्रेटरी विजय शंकर सिंह, उमेश राणा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version