Loading election data...

कर्रा प्रखंड में लगे हाई मास्ट लाइट खराब

कर्रा चौक, ब्लॉक कैंपस, लोधमा चौक, बिरदा सिलमा चौक पर हाई मास्ट लाइट तो लगा दिये गये हैं, लेकिन वे लंबे समय से खराब पड़े हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:05 PM

प्रतिनिधि, कर्रा सरकारी योजनाओं का उद्देश्य आम लोगों तक सुविधा पहुंचाना होता है. लेकिन योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. कर्रा प्रखंड के विभिन्न स्थान पर लगे हाई मास्ट लाइट इसी का उदाहरण हैं. गौरतलब हो कि कर्रा चौक, ब्लॉक कैंपस, लोधमा चौक, बिरदा सिलमा चौक पर हाई मास्ट लाइट तो लगा दिये गये हैं, लेकिन वे लंबे समय से खराब पड़े हैं. ग्रामीण बताते हैं कि हाई मास्ट लाइट लगने से शहर की तरह रोशनी मिलती थी. कंपनियां लाइट लगाकर चली गयीं, लेकिन उसका रख-रखाव ठीक से नहीं किया गया और वे खराब होकर सिर्फ दिखावे की वस्तु बन कर रह गये हैं. प्रखंड व जिले के अधिकारी खराब हाई मास्ट लाइट को बनवाने के प्रति उदासीन हैं. ग्रामीणों ने कहा कि लाइट के जलने से रात में आवागमन में काफी परेशानी होती है. कर्रा थाना चौक और ब्लॉक कैंपस में लगाया गया हाई मास्ट लाइट करीब दो वर्षों से खराब है. वहीं लोधमा चौक पर तीन महीने में ही खराब हो गया. लाइट के सही तरीके कार्य नहीं करने के कारण पूरा सेट खुलकर नीचे गिर गया है. इस संबंध में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि हाल में ही जिला स्तर पर बात रखी गयी है. एजेंसी का पता लगाकर जल्द ही मरम्मत कार्य पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version