13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए योजना पर होगा काम

बिरसा कॉलेज स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिले के हॉकी खिलाड़ियों ने विधायक राम सूर्या मुंडा का अभिनंदन किया.

बिरसा कॉलेज स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में विधायक का स्वागत प्रतिनिधि, खूंटी बिरसा कॉलेज स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिले के हॉकी खिलाड़ियों ने विधायक राम सूर्या मुंडा का अभिनंदन किया. हॉकी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर और स्वागत गीत गाकर स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खूंटी खिलाड़ियों की धरती है. उनकी प्रतिभा को निखारा जायेगा. खूंटी में खेल संरचनाओं में बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से बातचीत कर ली है. खिलाड़ियों को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रहना होगा. हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि विधायक रामसूर्या मुंडा भी हॉकी व कुश्ती जैसे खेलों से जुड़े रहे हैं. वह खिलाड़ियों की आवश्यकताओं से पूर्व से परिचित हैं. वह अवश्य खिलाड़ियों के लिए हरसंभव मदद करेंगे. अभिनंदन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील तोपनो, हॉकी खूंटी के वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हसं, नामजन सोय मुरुम, जुनास मुंडू, दशरथ महतो, परमानंद कुमार, सुनील नायक, कोच लाल मिंक किमी ख्यांगते, सुशांति हेरेंज, विवियानी कोंगाड़ी, विश्वासी कांडुलना सुभासी हेमरोम, प्रतिमा बारला समेत बड़ी संख्या में हॉकी खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें