रंग-गुलाल और पिचकारी तैयार, कल का इंतजार
जिले में 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. गुरुवार को पूरे दिन शहर के बाजार में भीड़-भाड़ लगी रही.

अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे जवान
किसी तरह की सूचना के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
डायल 112 या मोबाइल नंबर 9262998630 पर संपर्क करने की अपील
प्रतिनिधि, खूंटी
जिले में 15 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. गुरुवार को पूरे दिन शहर के बाजार में भीड़-भाड़ लगी रही. लोग रंग, अबीर-गुलाल, पिचकारी, मुखौटे के साथ-साथ पकवान बनाने को लेकर सामग्रियां खरीदते दिखे. शहर के नेताजी चौक, कर्रा रोड, भगत सिंह चौक सहित अन्य इलाकों में खासा भीड़ रही. होली को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर रंग, अबीर-गुलाल, पिचकारी की दर्जनों दुकान लगायी गयी थी. वहीं, कई दुकानों में भी होली की सामग्रियां बिक रही थी. इसके अलावा नये कपड़े, जूते और अन्य प्रसाधन के सामान की भी बिक्री खूब हुई. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग होली की तैयारी में जुटे रहे. जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन भी धूमधाम से किया गया. इधर, जिला प्रशासन भी होली को लेकर अलर्ट मोड पर आ गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. वहीं, शहर के चौक-चौराहों पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस गश्त भी कर रही है.आपसी भाइचारा के साथ मनायें त्योहार : पुलिस
जिला पुलिस ने जिले वासियों से शांतिपूर्ण और आपसी भाइचारे के साथ होली मनाने की अपील की है. वहीं, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें. किसी को ठेस पहुंचाने वाले संगीत-गीत का प्रयोग नहीं करें, किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना या फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर नहीं करें. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी प्रकार की घटना की सूचना डायल 112 अथवा मोबाइल नंबर 9262998630 पर संपर्क करने की अपील की है.होली मिलन समारोह :
जिले में जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. खूंटी के आरपीएस हाइ स्कूल कमंता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं, मुरहू के श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में भी विद्यार्थियों ने होली मनायी. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है