जनता का सांसद हूं, पूंजीपतियों का नहीं : कालीचरण

सांसद कालीचरण मुंडा पहुंचे तोरपा, विजय जुलूस निकाला गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:49 PM

प्रतिनिधि, तोरपा खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा गुरुवार को तोरपा पहुंचे. झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर विजय जुलूस निकाला. जुलूस मेन रोड, कर्रा मोड़, खासुआ टोली होते हुए पेट्रोल पंप तक गया. कार्यकर्तओं ने जमकर आतिशबाजी की. सांसद हिल चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिला कार्यकर्ताओं ने सांसद का पैर धोकर स्वागत किया. अम्मापकना व मरचा भालूटोली में भी उनका स्वागत किया गया. जुलूस में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, सुदीप गुड़िया, मकसूद अंसारी, रुबेन तोपनो, मोजीर अंसारी, हेमंत टोपनो, ऊषा धान, संदीप गुड़िया, स्नेहलता कांडुलना, सुशांति कोनगाड़ी, शिशिर टोपनो, रोशनी गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, रिया लुगून, बिमला डोढ़राय, प्रदीप केशरी, राहुल केशरी, बिनोद उरांव, शंकर मुंडा, डेविड हमसोय, संजय यादव, दयामानी बारला, कुणाल कमल कच्छप, अजय गुप्ता, कैसर खान, इमरान खान, अख्तर अहमद आदि शामिल थे. जनता का सांसद हूं, जनता के लिए काम करूंगा : जुलूस के बाद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि मैं जनता का सांसद हूं, पूंजीपतयों का नहीं. जनता ने मुझे चुनकर सांसद बनाया है, अतः मैं जनता के हित के लिए काम करूंगा. लोगों ने जिस उम्मीद से मुझ पर विश्वास जताया है, उस उम्मीद पर खरा उतरने की प्रयास करूंगा. कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version