पांच एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट की
अड़की प्रखंड में कई जगहों पर अफीम की अवैध खेती शुरू कर दी गयी है. इसकी भनक पुलिस को भी लगने लगी है.
खूंटी. अड़की प्रखंड में कई जगहों पर अफीम की अवैध खेती शुरू कर दी गयी है. इसकी भनक पुलिस को भी लगने लगी है. कई जगहों पर पौधे अंकुरित हो गये हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत रविवार को अड़की थाना क्षेत्र के लेबेद गांव में पांच एकड़ भूमि में लगी अफीम की अवैध फसल को नष्ट की गयी. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक करने का भी प्रयास किया. थाना प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. अफीम की अवैध खेती में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में पुअनि मनीष कुमार, प्रवीण तिवारी और जिला बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है