तमाड़ में हाथियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को पटककर मार डाला
तमाड़ के हरलालता गांव में जंगली हाथियों ने 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को पटक कर घायल कर दिया. इलाज के लिए जाते समय बीच रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया.
सुबह में शौच के लिए खेत गये थे ईश्वर दयाल प्रतिनिधि, तमाड़ तमाड़ के हरलालता गांव में जंगली हाथियों ने 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को पटक कर घायल कर दिया. इलाज के लिए जाते समय बीच रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि इश्वर दयाल महतो प्रतिदिन की तरह सुबह में शौच के लिए खेत जा रहे थे. इसी बीच जंगली हाथियों से इश्वर दयाल का सामना हो गया. अचानक सामने दो हाथी देखकर भागने लगे, लेकिन दोनों हाथियों ने इश्वर दयाल को सूंड से जकड़ लिया और पटक कर घायल कर दिया. इसके बाद दोनों हाथी जंगल की ओर चले गये. घायलावस्था में ग्रामीणों ने घटनास्थल से इश्वर दयाल को एंबुलेंस से तमाड़ सीएचसी लाया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. तमाड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. घटना की सूचना मिलते ही विधायक विकास कुमार मुंडा ने वन विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. विधायक के निर्देश पर तमाड़ उप प्रमुख शकुंतला खंडित व वन विभाग ने परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देकर ढांढ़स बंधाया. इधर, पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं. हाथियों के डर से शाम पांच बजते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में कैद हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है