14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी या उग्रवादी के संबंध में पुलिस को दें सूचना : एसपी

खूंटी जिले के पड़ोसी जिला पश्चिमी सिंहभूम में ग्रामीणों ने उग्रवादियों का सेंदरा कर दिया था. इसके बाद से जिला पुलिस सतर्क है.

एसपी ने रनिया के केनबांकी और तांबा में ग्रामीणों के साथ की बैठक

अपराधियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का दिया आश्वासन

लोगों से सेंदरा अभियान में शामिल नहीं होने की अपील

प्रतिनिधि, खूंटी

खूंटी जिले के पड़ोसी जिला पश्चिमी सिंहभूम में ग्रामीणों ने उग्रवादियों का सेंदरा कर दिया था. इसके बाद से जिला पुलिस सतर्क है. इसको देखते हुए गुरुवार को चाईबासा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित रनिया थाना क्षेत्र के खटखुरा पंचायत के केनबांकी और तांबा पंचायत के तांबा गांव में एसपी अमन कुमार ने पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ बैठक की. एसपी ने ग्रामीणों को कानूनी प्रावधान और कानूनी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. वहीं, उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल-उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अपराधियों और उग्रवादियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सेंदरा अभियान में शामिल नहीं होने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी अपराधी अथवा उग्रवादी को पकड़ने पर अथवा उसकी जानकारी मिलने पर थाना या वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करें. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उग्रवादियों को पकड़कर हत्या करने जैसी घटना में शामिल नहीं हों. इस अवसर पर एसपी ने अफीम-पोस्ता, गांजा आदि मादक पदार्थों की खेती नहीं करने का अपील किया. उन्होंने अफीम और गांजा से होने वाले नुकसान तथा कानूनी करवाई के बारे में जागरूक किया. उन्होंने ग्रामीणों को डायन प्रथा, बाल मजदूरी/बाल व्यापार, यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, पुलिस से मदद पाने हेतु डायल-112, साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने सहित अन्य के बारे में जानकारी दिया.

इस अवसर पर पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिये ग्रामीणों से सुझाव लिया गया. एसपी ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए और समाधान करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया. बैठक में तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, मुखिया मंजु सुरीन, ग्राम प्रधान सोमा मुंडा, सुषमा डहंगा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें