आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने का निर्देश
जिले में आयुष्मान भारत कार्ड का निर्माण शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष महा अभियान चलाया जायेगा.
खूंटी.
जिले में आयुष्मान भारत कार्ड का निर्माण शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 18 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष महा अभियान चलाया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए गुरूवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए कहा. वहीं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभार्थी पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने जिले के अच्छे निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने हेतु टैग करने का निर्देश दिया. जिससे आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, डीसीएलआर, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है