तोरपा के टाटी बूथ पर 80 फीसदी मतदान

विधानसभा चुनाव 2024 में तोरपा प्रखंड में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2019 के विस चुनाव से 2.5 प्रतिशत ज्यादा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 5:09 PM
an image

तोरपा.

विधानसभा चुनाव 2024 में तोरपा प्रखंड में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2019 के विस चुनाव से 2.5 प्रतिशत ज्यादा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाटी स्थित बूथ संख्या 38 में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. इस बूथ पर 80 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी प्रकार सबसे कम मतदान आरसी ब्यॉज स्कूल तोरपा स्थित बूथ संख्या 44 में हुआ. पिछले बार की तरह ही 50 प्रतिशत मतदान हुआ. लोहाजिमी स्थित यूनिक बूथ संख्या-99 पर 69 प्रतिशत मतदान हुआ. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में हुआ. इस वर्ष इस प्रखंड में लगभग 68% मतदान हुआ है, जो विगत मतदान के मुकाबले अधिक है. कुछ स्थानों पर डमी इवीएम की शिकायत दूरभाष पर मिली थी, परंतु प्रशासन के हरकत में आते ही उसे लोगों ने हटा दिया था. मशीन की खराबी की सूचना जिन बूथों से प्राप्त हुई उसे समय रहते ठीक कर लिया गया था. किसी भी बूथ पर किसी अन्य प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई. मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतदान कर्मी सुरक्षित रिसीविंग सेंटर पर सफलतापूर्वक अपने इवीएम आदि जमा कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version