खूब छलका जाम, तीन दिन में जिले में डेढ़ करोड़ की शराब की बिक्री
नये साल 2025 के स्वागत के उमंग और उत्साह में लोगों ने जमकर जाम छलकाये और सरकार को भी खूब मुनाफा हुआ.
खूंटी. नये साल 2025 के स्वागत के उमंग और उत्साह में लोगों ने जमकर जाम छलकाये और सरकार को भी खूब मुनाफा हुआ. सरकार को शराब से अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ है. नये साल के पहले दिन एक जनवरी को खूंटी में 83 लाख 68 हजार 410 रुपये की शराब बिक्री हुई. इतने रुपये की शराब लोगों ने एक ही दिन में पी लिया. वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले 31 दिसंबर को 42 लाख 45 हजार 650 रुपये और 30 दिसंबर को 30 लाख 91 हजार 900 रुपये की शराब की बिक्री हुई. मतलब तीन दिनों के अंदर जिले के लोगों ने एक करोड़ 57 लाख, पांच हजार 960 रुपये की शराब गटग गये. मालूम हो कि जिले में कुल 22 शराब दुकानें संचालित हैं. इसमें खूंटी में 10, कर्रा में तीन, रनिया में दो, मुरहू में दो और अड़की में एक दुकान शामिल है. अनुमान है कि जनवरी के पहले रविवार तक बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है