Loading election data...

भाजपा का चुनावी कार्यालय का उदघाटन

लोकसभा चुनाव को लेकर रनिया में तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने फीता काटकर भाजपा कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:51 PM

रनिया लोकसभा चुनाव को लेकर रनिया में तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने फीता काटकर भाजपा कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जीताने के लिए पार्टी के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर मेहनत करने की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास कर कमल का बटन दबाकर देश में 400 सीट जीतने का सपना साकार करें. पीएम मोदी ही देश का विकास करने में सक्षम हैं. चुनाव प्रभारी अरुणचंद्र गुप्ता ने कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजना से विपक्षी घबरा गये हैं. महिलाओं के सम्मान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से जुड़कर लोग लाभान्वित हो रहे हैं. कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देकर प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल, रनिया मंडल अध्यक्ष निखिल कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, भागीरथ राय, सुशीला देवी, विनोद भगत, शशांक शेखर राय, डोमन सिंह, विश्वनाथ स्वांसी, सीताराम नाग, कृष्णा सिंह, जसपति देवी, अहिल्या देवी, किशोर साहू, अनिमा देवी, शिव अवतार सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version