17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

झारखंड पार्टी की खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्पणा हंस और पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने कार्यालय का फीता काटा

प्रतिनिधि खूंटी झारखंड पार्टी ने शुक्रवार को शहर के नेताजी चौक के समीप लोकसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. झारखंड पार्टी की खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्पणा हंस और पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने कार्यालय का फीता काटा. इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये. इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने कहा कि खूंटी के लिए केंद्रीय मंत्री सह सांसद ने कोई काम नहीं किया. वे खुद यह नहीं बता सकते हैं कि उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया है. भाजपा सांसद से यहां की जनता नाखुश है. कांग्रेस के उम्मीदवार से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने जनता के लिए कभी कोई लड़ाई नहीं लड़ी है. झारखंड पार्टी क्षेत्र की जनता के लिए लड़ाई लड़ती आयी है. प्रत्याशी अर्पणा हंस यहां के आदिवासी, ईसाई और सदानों के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समस्या को केंद्रीय पार्टी कभी नहीं सुन सकती है. अर्पणा हंस ने कहा कि हम पांच वर्षीय जंग में है. अपने अधिकारों के लिए यहां की जनता, महिलाएं जागरूक हों. हमें सिर्फ यहां चुनाव प्रचार और वोट के लिए उपयोग किया जाता है. उन्होंने ग्रामीणों से झारखंड पार्टी को वोट देने की अपील की. कहा कि हम यहां की समस्या और बातों को सदन तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि खूंटी को राष्ट्रीय पार्टी के मकड़जाल से बचायें. जैक जॉन हमसोय ने झारखंड पार्टी के उम्मीदवार को जीताने की अपील की. इसके अलावा झारखंड पार्टी ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें