Loading election data...

धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

प्रखंड में देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 8:44 PM

प्रतिनिधि, तोरपा : प्रखंड में देश की आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सभी सरकारी, गैरसरकारी सस्थाओं सहित विभिन्न विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. संत जोसेफ कालसन्स विद्यालय में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सुदीप गुड़िया सहित विद्यालय के फादर, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे. झंडोत्तोलन के बाद मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. ममरला में विधायक कोचे मुंडा ने पाहनों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रोहित सुरीन, थाना परिसर में एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीडीओ कुमुद झा, तहसील कचहरी में सीओ पूजा बिन्हा, विद्या विहार पब्लिक स्कूल में जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, नगर भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरेन्द्र मांझी ने झंडोत्तोलन किया. मैट्रिक टॉपर को सम्मानित किया गया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड मैदान में देशभक्ति पर आधारित सामूहिक नृत्य व झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में श्री हरि स्कूल प्रथम, महात्मा एनडी ग्रोवर स्कूल द्वितीय तथा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे. झांकी प्रतियोगिता में विद्या विहार पब्लिक स्कूल प्रथम तथा महात्मा एनडी ग्रोवर पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे. उन्हें पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर रही विद्या कुमारी को भी सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, बीडीओ कुमुद झा, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, सोफिया सुल्ताना, लक्ष्मी नारायण बड़ाइक आदि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version