सादगी से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का करना होगा पालन
जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया जायेगा.
खूंटी : जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी से मनाया जायेगा. मुख्य आयोजन कचहरी मैदान में होगा. जहां सुबह नौ बजे उपायुक्त शशि रंजन ध्वजारोहण करेंगे. उपायुक्त आवास में सुबह 8.30 बजे, समाहरणालय में 10 बजे, एसडीपीओ कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय और जिला परिषद कार्यालय में 10.25 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.30 बजे, पुलिस लाइन में 11 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. अन्य सरकारी कार्यालयों में सुबह आठ बजे से लेकर 8.30 बजे तक झंडोत्ततोलन संपन्न होंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह छह बजे सर्किट हाउस से साइकिल रैली निकाली जायेगी. कचहरी मैदान में आयोजित समारोह में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, एसआरबी के जवान हिस्सा लेंगे. डीएवी स्कूल की बैंड पार्टी भी रहेगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए खास सतर्कता बरती जायेगी. उपायुक्त ने बताया कि समारोह में सभी लोगों को मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. समारोह के दौरान सुबह छह से 12 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. समारोह में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले को पुरस्कृत की जायेगी.