कराटे चैंपियनशिप में खूंटी जिला को मिले 26 पदक

बिहार सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल और इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स पटना की ओर से आयोजित दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 4:56 PM

पटना में दो दिवसीय प्रतियोगिता में 700 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधि, तोरपा

बिहार सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल और इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स पटना की ओर से आयोजित दो दिवसीय कराटे चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें खूंटी को सात स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य समेत कुल 26 पदक मिले हैं. प्रतियोगिता 18 और 19 जनवरी को संत डोमिनिक सविओज हाई स्कूल, पटना (बिहार) में किया गया था. कराटे एसोसिएशन खूंटी के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों, जिलों, विद्यालयों, क्लबों के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. झारखंड के खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने और उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव पंकज काम्बली, गोजू रियू ओकिनावाकन कराटे डो क्योकाई झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक रोहित राज और बिजय कुमार, कराटे एसोसिएशन खूंटी के सदस्य सुमंती गुड़िया, बेनेडिक्ट बारला, कृष्ण मोहन कुमार, संजय कुमार साहू, सतीश कुमार शर्मा, गोडविन तोपनो, प्रकाश कुमार राम, अमित कुमार सिंह, ममता सुब्बा, अमर बारला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्र, फ्रांसिस ज़ेवियर बोदरा ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version