25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़ी तस्करी के अंतरराज्जीय गिरोह का खुलासा

गिरफ्तार चालक को जेल, ओड़िशा से बिहार व यूपी भेजा जाता है लकड़ी

तोरपा. लकड़ी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार चालक आलोक तिर्की को रविवार को जेल भेज दिया गया. वह सुन्दरगढ़ जिले के वेदव्यास, फरसा टोली (राउरकेला) का रहनेवाला है. उसने लकड़ी तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के नाम पुलिस को बताये हैं. पुलिस उन सदस्यों की तलाश कर रही है. तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से लकड़ी ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने ओड़िशा से रांची ले जाये जा रहे लकड़ी लदे पिकअप वैन को जब्त किया. एसडीपीओ ने बताया कि अंतरराज्जीय गिरोह ओड़िशा से लकड़ी की तस्करी कर बिहार व यूपी में ले जाकर बेचता है. गिरफ़्तार चालक ने गिरोह में शामिल लोगों के नाम बताये हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें