खूंटी : मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
खूंटी में अंतराज्यीय बैट्री चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है.
कर्रा, चंदन सिंह : खूंटी जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाईल टावर बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये लोग अलग-अलग इलाकों के मोबाइल टावर से बैट्री की चोरी किया करते हैं.
वाहन जांच के दौरान पुलिस को हुआ शक
एसपी अमन कुमार को सूचना मिली की इलाके में बैट्री चोरी करने वाला गिरोह एक्टिव है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर त्वरित छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस 20 जून की रात कर्रा के कुलहुट्टू बस्ती के पास बैरिकेटिंग लगाकर वाहन जांच करने लगी. इसी क्रम में रांची की ओर से आ रही नीले रंग की मारुति वैन को रोकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर चोर वैन तेजी से मोड़ कर वापस रांची की ओर भागने लगे. पुलिस ने वैन का पीछा कर कुलहुट्टू जंगल के पास वैन छोड़ कर भागने लगे.
अंधेरा का फायदा उठाकर भागे चार-पांच चोर
भागने के क्रम में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लेकिन बाकी के चार-पांच आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में भाग गए. यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ क्रिसटोफर केरकट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि मारुति वैन से वायर कटर, पेचकस, रेंच जैसे सामान बरामद हुए हैं. वहीं पकड़े गए व्यक्ति के निशान देही पर पुटकल टोली हाजी चौक स्थित उसके कबाड़ी गोदाम से विभिन्न टावर से चोरी किए गये 40 पीस बैट्री को बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रातू थाना क्षेत्र के पुटकल टोली निवासी जाकिर अंसारी बताया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान हो चुकी है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय मोबाईल टावर बैटरी चोर गिरोह के खिलाफ खूंटी, कर्रा, तोरपा, जरिया गढ़, मारंगहादा थाना सहित रांची, गुमला एवं अन्य जिलों में चोरी करते थे. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने के कई मामले सामने आ रहे थे. इस वजह से मोबाइल कंपनी को नुकसान हो रहा था.
Also Read : धनबाद में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी