16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में आम प्रोसेसिंग प्लांट लगना जरूरी

खूंटी जिले में आमों के विभिन्न किस्मों के उत्पाद की प्रदर्शनी शनिवार को कचहरी मैदान में लगायी गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी जिले में आमों के विभिन्न किस्मों के उत्पाद की प्रदर्शनी शनिवार को कचहरी मैदान में लगायी गयी. जिला प्रशासन ने आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि तोरपा विधायक कोचे मुंडा और उपायुक्त लोकेश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि खूंटी जिला में आम के उत्पादन से ग्रामीणों की आजीविका में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने आम की उत्पादकता के आलोक में जिले में आम प्रोसेसिंग प्लांट अधिष्ठापित करने की जिला प्रशासन से मांग की. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि बिरसा ग्राम हरित योजना के तहत जिले में फलों के उत्पादन से न केवल लोगों की आजीविका में संवर्धन हो रहा है, अपितु कुपोषण के शिकार लोगों के लिए पोषण की आपूर्ति में भी काफी सहायक साबित हो रहा है. कहा कि पौधरोपण के वर्तमान मौसम में जिले में फलदार पौधों के रोपण पर विशेष प्रयास किया जायेगा. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने कहा कि जिले में वर्तमान में 10 हजार एकड़ क्षेत्र में आम सहित अन्य फलदार पेड़ लगाये गये हैं. जिले में 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में विविध फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मेला में जिले के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न प्रजातियों के आमों का प्रदर्शन किया गया. बेहद महंगी बिकने वाली मियाजाकी सहित लजीज आम्रपाली, मलिका, जरदालू, हिम सागर, तोतापरी, लंगड़ा, स्वर्णरेखा, सिंदूरिया सहित आम की अन्य प्रजातियां प्रदर्शनी में लायी गयी. मुख्य अतिथि सहित पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कृषकों से आम का उत्पादन एवं बिक्री संबंधी समस्याओं की जानकारी ली. कार्यक्रम के दौरान आम के उत्कृष्ट उत्पादन करनेवाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया. मेला में विभिन्न किस्म के 35 क्विंटल आमों की बिक्री हुई. मौके पर एसडीओ अनिकेत सचान, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें