धूमधाम से मना जगन्नाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव
भगवान जगन्नाथ मंदिर कोटेन्गसेरा में 13वां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-03T16-34-53-1024x461.jpeg)
तोरपा.
भगवान जगन्नाथ मंदिर कोटेन्गसेरा में 13वां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. भोग आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. सुबह में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा का अभिषेक ढोल ताशे और मंत्रोच्चार कर किया गया. इसके बाद हरिनाम प्रवचन व कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में भगवान के भक्तों ने प्रवचन का लाभ उठाया. मंगल निलय दास ने प्रभु की भक्ति का महत्व बताया. उन्होंने बताया की प्रभु की भक्ति से भक्तों को कई तरह का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि इस कलयुग में भक्ति से सुख प्राप्त होता है. दोपहर में जगन्नाथ प्रभु की भोग आरती की गयी. भोग आरती के पश्चात मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारा में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी व खीर प्रसाद ग्रहण किया. वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में श्री गौर वाणी प्रचार केंद्र के मंगल निलय दास, रामधन प्रभु, बीरेंद्र यादव, सेन प्रभु, बीरेंद्र ओहदार आदि ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है