जापूद के लोगों ने विधायक से की सड़क बनवाने की मांग

रनिया प्रखंड के जापूद गांव के लोगों ने मंगलवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया से उनके आवास पर मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:28 PM

प्रतिनिधि, रनिया रनिया प्रखंड के जापूद गांव के लोगों ने मंगलवार को तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया से उनके आवास पर मुलाकात की. ग्रामीणों ने विधायक से जापूद गांव से जामुन टोली तक दो किलोमीटर सड़क निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कई बार उनके द्वारा पूर्व विधायक से जापूद गांव से जामुन टोली तक सड़क बनवाने की मांग की गयी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को आने-जाने में बड़ी कठिनाई होती है. वहीं, वन क्षेत्र में गांव बसा होने के कारण गांव हाथियों का शरण स्थली बना हुआ है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि गांव में पानी, रोजगार सहित कई मूलभूत समस्या भी है. विधायक ग्रामीणों की समस्या पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया. जल्द ही गांव में लोगों के आने-जाने के लिए सड़क बनवाने का भरोसा दिया. उन्होंने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. हाथी की समस्या से भी निजात दिलाने का प्रयास करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में जिग्गा गुड़िया, कमल कंडुलना, आसफ कंडुलना, सबने टोपनो, करम सिंह कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version