खूंटी. कोलकाता में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के अंडर-14 में जेसीए अड़की ने फ्रेंड क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए अड़की की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बनाये. जिसमें सबसे अधिक आदित्य राज ने शतकीय पारी खेलते हुए 116 रन बनाये. आयुष कुमार ने 77 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में फ्रेंड क्रिकेट एकेडमी की ओर से मंगल दीप खमरू ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी में उतरी फ्रेंड क्रिकेट एकेडमी 151 रन पर सिमट गयी. जिसमें सबसे अधिक मंगल दीप खमरू ने 41 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में जेसीए अड़की की ओर से कुमार प्रिंस और आदित्य राज ने तीन-तीन विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच आदित्य राज को दिया गया. वहीं बेस्ट बैट्समैन आयुष कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज आदित्य राज को मिला. अंडर-16 के फाइनल मैच में जेसीए अड़की और हावड़ा क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हावड़ा क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाये. जिसमें रूपम घोष ने सबसे अधिक 22 रन बनाये. गेंदबाजी में आदित्य ने तीन और अर्जुन ने दो विकेट लिये. जेसीए की टीम ने 7.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमें सबसे अधिक अर्जुन ने 69 रन और निशांत ने 18 रन का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच अर्जुन, बेस्ट बैट्समैन सूरज नायक और मैन ऑफ द सीरीज अर्जुन को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है