झालसा सदस्य सचिव ने खूंटी जेल का किया निरीक्षण

झालसा रांची की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना ने बुधवार को खूंटी जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में सभी वार्डों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 6:10 PM

प्रतिनिधि, खूटी झालसा रांची की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना ने बुधवार को खूंटी जेल का निरीक्षण किया. उन्होंने जेल में सभी वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने कैदियों को मिलनेवाली सुविधा और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने जेल के महिला वार्ड, रसोई घर, स्वास्थ्य केंद्र, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, पुस्तकालय आदि अन्य जगहों को घूम-घूमकर देखा और जानकारी ली. उन्होंने कमियों को देखकर अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने को कहा. इसके बाद डालसा सभागार में झालसा की सदस्य सचिव की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोजेक्ट वात्सल्य के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलनेवाली कानूनी सहायता के संबंध में चर्चा की गयी. झालसा सदस्य सचिव ने छह सप्ताह का अभियान चला कर कानूनी सेवा प्रदान करने को कहा. वहीं सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को कानूनी सेवा, गर्भवती महिला कैदियों को कानूनी सहायता देने का निर्देश दिया. इस क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकेश कुमार, डिप्टी सेक्रेटरी झालसा अभिषेक कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव अपर्णा कुजूर, प्रभारी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय विद्यावती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version