उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के निर्वाची पदाधिकारी को भी दे चुके हैं प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, तोरपाझारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और निर्वाचन आयोग के नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर कुमुद कुमार झा दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के निमित्त वहां के निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण देने वाले वे झारखंड के इकलौते अधिकारी हैं. यह प्रशिक्षण नयी दिल्ली में 16 व 17 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. कुमुद कुमार झा तोरपा में बीडीओ के रूप में पदस्थापित थे. वर्तमान में वह ग्रामीण विकास विभाग में उप समहार्ता के रूप में पदास्थापन की प्रतीक्षा में हैं. कुमुद झा इसके पूर्व भी अलग राज्यों के निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं. उन्होंने इसके पूर्व झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं.
गुमला के बसिया के रहने वाले हैं :
कुमुद झा गुमला जिले के कोनबीर, बसिया के रहने वाले हैं. वर्ष 2013 में वह प्रशासनिक सेवा में आये. इस दौरान वे तोरपा के अलावा सोनाहातू व गढ़वा में बीडीओ रह चुके हैं. प्रशासनिक सेवा में आने के पूर्व श्री झा एक शिक्षक थे. राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुनसेरा में 13 वर्षों तक शिक्षक के रूप में काम किया. इसके पूर्व शिशु मंदिर और बसिया हाई स्कूल में विज्ञान शिक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है