झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक

प्रखंड के जलटंडा बाजार टांड़ में मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिला समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:34 PM
an image

कर्रा. प्रखंड के जलटंडा बाजार टांड़ में मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा जिला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी के लिए जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने, प्रत्येक आंदोलनकारियों को मान सम्मान नियोजन पेंशन देने, 50-50 हजार पेंशन देने, आंदोलनकारियों के बेटा-बेटी को नौकरी में सीधे नियुक्ति देने, बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, आंदोलनकारियों को 15 अगस्त, 15 नवंबर व 26 जनवरी को राजकीय सम्मान से सम्मानित करने सहित अन्य मांगों को रखा गया. सर्वसम्मति से मांगों को लेकर झारखंड आंदोलनकारियों ने 30 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया. मौके पर प्रेम प्रकाश हेरेंज, महबूब अंसारी, सामुएल संगा, लालू मुंडा, सूरज गोप, भिमसेंट संगा, बलराम मांझी, विलीन पूर्ति, बुधन मिंज, धामी धान, राजेन कुजूर, लालसिंह मुंडा, मंगल मुंडा, सलीम संगा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version