16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election: CM हेमंत ने BJP पर बोला हमला- पूंजीपति लोग और अमीर होते जा रहे हैं, झारखंड गरीब होता जा रहा है

मुख्यमंत्री ने तोरपा विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार सुदीप गुड़िया व खूंटी विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार रामसूर्या मुंडा को वोट देकर जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को दुधारू गया समझ दूध तो दुह लेते हैं पर चारा नहीं देते.

Jharkhand Assembly Election 2024, तोरपा(खूंटी): झारखंड में विकास के काम को गति न मिले इसलिए एक माह पहले विधानसभा चुनाव करा दिया गया. केंद्र के हाथ में कठपुतली की तरह नाचनेवाली संस्था ने ऐसा किया. यह उनका अधिकार है, पर काम को गति न मिले इसलिए समय से पहले चुनाव करा रहे हैं. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तोरपा प्रखंड के तपकारा में आयोजित चुनावी सभा में कही.

मुख्यमंत्री ने तोरपा विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार सुदीप गुड़िया व खूंटी विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार रामसूर्या मुंडा को वोट देकर जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को दुधारू गया समझ दूध तो दुह लेते हैं पर चारा नहीं देते. पूंजीपति लोग और अमीर होते जा रहे हैं जबकि झारखंड गरीब होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ पूंजीपतियों की जमात है.

दर्जनों हेलीकाप्टर से उड़ रहे हैं. एक तरफ हेमंत सोरेन हैं, जो उनका मुकाबला कर रहा है. झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ है. अतः ऐसे हजारों भाजपाइया को गुजरात भगा देंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि असम से मुख्यमंत्री आकर आदिवासी हितों की बात करते हैं जबकि असम में आदिवासियों की स्थिति बदतर है.

झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

सीएम ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये देंगे. मंईयां सम्मान योजना की राशि दिसंबर से 2500 रुपया कर दी जायेगी. हमने किसानों को राहत देते हुए दो लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया. पहले बिजली नहीं आती थी, सिर्फ बिल आता था. अब राज्य में बिजली आती है परंतु बिल नहीं आता, क्योंकि हमने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है.

Read Also: CM Hemant का PM Modi के नाम खुला पत्र, कहा- बकाया राशि लौटाएं, झारखंड के विकास के लिए आवश्यक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें