13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव में ‘बौद्धिक जहर’ की एंट्री, हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर किया लंबा पोस्ट

Jharkhand Chunav Mein Bauddhik Zeher: झारखंड विधानसभा चुनाव में बौद्धिक जहर की एंट्री हुई है. ‘एक्स’ पर हेमंत सोरेन के पोस्ट में क्या है, पढ़ें.

Jharkhand Chunav Mein Bauddhik Zeher|झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों पर हमला बोला. कहा कि ये बौद्धिक लोग हैं. बौद्धिक जहर छिड़क रहे हैं यहां पर. लेकिन, इनका बौद्धिक जहर यहां काम नहीं करेगा. उन्होंने ये बातें राजधानी रांची से सटे खूंटी के मुरहू में न्यूज एजेंसी के पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

कायर अंग्रेजों की तरह पीछे से वार क्यों? : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने इसके पहले अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट करके केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं. साथ ही कहा है कि अगर हिम्मत है, तो सामने से लड़ो. कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों?

हेमंत बोले- मेरी छवि खराब करने पर बीजेपी ने अरबों खर्च किए

हेमंत सोरेन ने लिखा है कि कभी प्रवर्तन निदेशालय (ED), कभी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), तो कभी कोई और एजेंसी, कभी कोई और एजेंसी. झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए बीजेपी ने अरबों रुपए खर्च कर दिए.

रघुवर दास सरकार के 5 साल सिर्फ हाथी क्यों उड़े? – हेमंत सोरेन

झामुमो नेता ने कहा कि 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. 5 साल झारखंड में उसका शासन रहा. खुद को डबल इंजन की सरकार बोलती रही. फिर रघुवर दास सरकार के 5 साल सिर्फ हाथी क्यों उड़े?

बीजेपी से हेमंत सोरेन के सवाल

  • क्यों 5 साल में 13000 स्कूल बंद किए?
  • क्यों 5 साल में 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए?
  • क्यों 5 साल में एक भी JPSC परीक्षा नहीं हुई?
  • क्यों 5 साल में वृद्धा/विधवा पेंशन नहीं बढ़ी, न ही मिली?
  • क्यों 5 साल में राज्य में भूख से सैकड़ों मौतें हुईं?
  • क्यों 5 साल में युवाओं को साइकिल बनाने, केला बेचने की सलाह दी गई?
  • क्यों 5 साल में सरकारी कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी गई?
  • क्यों 5 साल में झारखंड की बिजली बांग्लादेश में बेची गई?
  • क्यों 5 साल में सेविका/सहिया/पारा शिक्षकों पर लगातार लाठियां बरसायी गई?
  • क्यों 5 साल में बच्चियों की पढ़ाई के लिए कोई योजना नहीं लाई गई?
  • क्यों 5 साल में बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना नहीं लाई गई?
  • क्यों लगातार बिजली बिल बढ़ाया गया?

अपने काम को लेकर जा रहे जनता के बीच – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने इसके बाद लिखा है कि ऐसे अनगिनत सवाल हैं. उन्होंने लिखा है- हम अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. कोरोना में झारखंड के श्रमिकों को हवाई जहाज से उनके घर लाने के साथ हमने ऊपर लिखे भाजपा सरकार के सभी कुकृत्यों को पीछे छोड़ा. हर वो काम किया, जो वे कभी सोच भी नहीं पाए.

Also Read

Hemant Soren के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग ने ATM से मांगा जवाब, आज 2 बजे तक का दिया समय

पूर्व BJP नेता सिमोन मालतो ने ढूंढ लिया अपना नया ठिकाना, अब हेमंत सोरेन के संग चलेंगे आगे की राह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें