झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश सपरिवार पहुंचे खूंटी
प्रतिनिधि, खूंटीझारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक रविवार को खूंटी पहुंचे. जिला बार एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन किया गया. बार भवन में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ने कहा कि अधिवक्ता को अपने मान-सम्मान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का सिर हमेशा ऊंचा रहना चाहिए. उन्होंने नये अधिवक्ताओं से कहा कि कोर्ट में पूरी तैयारी से आयें और पूरी तैयारी से बहस करें. हर केस एक चुनौती होता है. हमेशा हौसला बुलंद रखना चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने कहा कि खूंटी बार एसोसिएशन खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से उन्नति कर रहा है. उन्होंने कहा कि 14 के बाद मैं जज नहीं रहूंगा पर मैं सदैव आपकी हर समस्या में साथ खड़ा रहूंगा. इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रुपेंद्र नाथ शाहदेव, सचिव बोयर सिंह नाग ने स्वागत किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेस कुमार, एडीजे वन संजय कुमार, एडीजे टू राकेश मिश्रा, एडीजे थ्री प्राची मिश्रा, एसडीजेएम दिव्यावती कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डुमरगड़ी डैम पहुंचे हाइकोर्ट के न्यायाधीश
हाईकोर्ट के न्यायधीश डॉ एसएन पाठक रविवार को पूरे परिवार के साथ कर्रा के डुमरगड़ी डैम पहुंचे. डुमरगड़ी में उनका स्वागत उपायुक्त लोकेश मिश्र, बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ वंदना भारती ने किया. डैम में उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. उन्होंने डैम में बोटिंग का आनंद लिया. डुमरगड़ी डैम की सुंदरता और डुमरगड़ी डैम के विकास के लिए जिला प्रशासन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है