Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड के IAS सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ FIR, यौन उत्पीड़न केस में कस्टडी में लिए गए

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं. इससे इनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ये एक आईएएस हैं. इनके खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की एफआईआर दर्ज करायी गयी है. इन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 12:10 PM

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले के एसडीएम (आईएएस) सैय्यद रियाज अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं. इससे इनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ये एक आईएएस हैं. खूंटी जिले के थाने में एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट (यौन उत्पीड़न ) की एफआईआर दर्ज करायी गयी है. हिमाचल प्रदेश की पीड़िता एकेडमिक टूर पर यहां आयी थी. इसी दौरान शराब पिलाकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कारवाई करते हुए इन्हें हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि ये मामला 2 जुलाई का है.

दर्ज कराया जा रहा पीड़िता का बयान

झारखंड के आईएएस सैय्यद रियाज अहमद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इन पर शराब पिलाकर हिमाचल प्रदेश की युवती के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पूछताछ के लिए एसडीएम को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का बयान दर्ज कराया जा रहा है. खूंटी के सीजेएम की अदालत में बयान दर्ज कराया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: खूंटी के SDM सैय्यद रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की FIR दर्ज

शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न का आरोप

जानकारी के अनुसार खूं‍टी के एसडीएम ने जिस पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट किया है, वो हिमाचल प्रदेश की है. वह एकेडमिक टूर पर यहां आयी थी. बताया जा रहा है कि एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद ने शराब पिलाकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया है. आपको बता दें कि खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी झारखंड के धनबाद की रहनेवाली हैं. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर निकास द्वार पर रैपिड एक्शन फोर्स की होगी तैनाती

रिपोर्ट : प्रणव (रांची), चंदन कुमार (खूंटी)

Next Article

Exit mobile version