खूंटी से अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी घोषित करते ही चढ़ा क्षेत्र का सियासी पारा

खूंटी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा, दयामनी बारला, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू का नाम सबसे आगे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2024 7:38 AM
an image

सतीश शर्मा, तोरपा : खूंटी से दूसरी बार अर्जुन मुंडा को भाजपा का प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद यहां सियासी पारा चढ़ गया है. अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि उनके खिलाफ कांग्रेस किस प्रत्याशी को उतार कर दांव खेलेगी. हालांकि अभी गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हुआ है. खूंटी लोकसभा से कांग्रेस या झामुमो के प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. पिछले चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से कांग्रेस यहां से उम्मीदवार उतार सकती है.

झामुमो, भाजपा व कांग्रेस के दो-दो विधायक : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें सिमडेगा व कोलेबिरा विधानसभा में कांग्रेस, तोरपा तथा खूंटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा, तमाड़ तथा खरसावां विधानसभा में झामुमो का कब्ज़ा है.

कांग्रेस में कई नाम चर्चा में:

खूंटी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस की ओर से कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा, दयामनी बारला, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू का नाम सबसे आगे है. पार्टी सूत्रों की मानें, तो तीनों यहां से टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. कालीचरण मुंडा पिछली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़े थे और अर्जुन मुंडा को कड़ी टक्कर दी थी. वे अर्जुन मुंडा से महज 1445 वोट से पराजित हुए थे.

अबुआ झारखंड पार्टी ने घोषित किया प्रत्याशी:

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से अबुआ झारखंड पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. खूंटी के पूर्व सांसद जयपाल सिंह मुंडा के बेटे जयंत जयपाल सिंह पार्टी के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है.

Exit mobile version