खूंटी : एसपी कार्यालय सभागार में शुक्रवार की शाम नक्सल और पीएलएफआई के वर्तमान स्थिति को लेकर बैठक किया गया. बैठक में एसपी अमन कुमार ने जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारियों से उग्रवादियों के वर्तमान कैडरों के बारे में जानकारी लिया. पीएलएफआई के बचे हुये कैडर पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.
खूंटी में पीएलएफआई के बचे हुए कैडर होंगे गिरफ्तार
खूंटी एसपी ने जिले में सक्रिय पीएलएफआई संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी अमन कुमार ने बताया कि पीएलएफआई को समाप्त हो इसके लिए बचे हुये कैडर की गिरफ्तारी करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि डीजीपी और पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा है और नजर रखा जा रहा है.
पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य मार्टिन केरकेट्टा के घर में छापेमारी
वर्तमान में पीएलएफआई का मार्टिन केरकेट्टा बाहर है. पुलिस ने उसके घर और ससुराल में गुरूवार को छापामारी की थी. जो भी पुराने कैडर हैं उनका लगातार सत्यापन किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में दो-तीन दर्जन लोगों का सत्यापन किया गया है. यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. प्रयास है कि पुराने कैडर को समाप्त कर जिले से पीएलएफआई को पूरी तरह से समाप्त किया जाये.
Also Read : झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
सीमा पर दस्ता था सक्रिय
पीएलएफआई में वर्तमान में इस क्षेत्र में अमृत होरो है. पुराने कैडर या तो मारे जा चुके हैं या जेल में हैं. उन्होंने बताया कि माओवादियों में अड़की के दक्षिणी क्षेत्र में अमित मुंडा का दस्ता था हालांकि वर्तमान में जिले में दस्ता नहीं है. पुलिस लगातार निगरानी रखे हुये हैं. पिछले दिनों सीमा पर दस्ता सक्रिय था. जिसमें चाईबासा जिला में मुठभेड़ भी हुआ था और नक्सली मारे गये थे. बैठक में तोरपा एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी सहित सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित थे.