25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, खूंटी से PLFI एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट

Jharkhand Naxal News: झारखंड की खूंटी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई के नवनियुक्त एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ अरेस्ट किए गए हैं. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Jharkhand Naxal News: खूंटी, चंदन कुमार-झारखंड की खूंटी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना समेत दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आंद्रियास कंडुलना के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव व टेबो थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है. इसकी जानकारी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई का नवनियुक्त एरिया कमांडर

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने सहयोगी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर जी के साथ खूंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है.

गुप्त सूचना पर छापेमारी टीम गठित

खूंटी के एसपी को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का नवनियुक्त एरिया कमांडर आंद्रियास कंडुलना उर्फ तूफान अपने साथी निमुस कंडीर उर्फ मास्टर जी के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूलने और इलाके में भय का माहौल बनाने के लिए रनिया थाना क्षेत्र के गढ़सिदम जंगल में आनेवाला है. ये खबर मिलते ही तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया.

इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोचा

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में छापेमारी टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो लोग पहुंचे. उन्हें टीम ने पकड़ लिया और पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम आंद्रियास कंडुलना और निमुस कंडीर बताया. इस दौरान उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से देसी पिस्टल और कारतूस समेत अन्य सामान मिले. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य कई सामान बरामद किए.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में तोरपा एसडपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, पुअनि ओम प्रकाश राय, अमित कुमार, टिनु कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

निमुस कंडीर पेशे से है शिक्षक

खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि उग्रवादी संगठन निमुस कंडीर उर्फ मास्टर पेशे से शिक्षक है. बड़ाकेसेल में संचालित स्कूल में पढ़ाता था.

Also Read: PLFI के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम समेत 2 उग्रवादी गिरफ्तार, 2एके-47 राइफल और नकद बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें