जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है झारखंड सरकार, तपकारा में श्रद्धांजलि सभा में बोले सुदीप गुड़िया

Jharkhand News: कोयल-कारो परियोजना के विरोध में आंदोलन के दौरान तपकारा में हुई फायरिंग में 8 लोगों की शहादत को याद करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि झारखंड सरकार जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. और क्या-क्या हुआ, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | February 2, 2025 7:11 PM

Jharkhand News: तोरपा (खूंटी), सतीश शर्मा : जल, जंगल जमीन की रक्षा के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संकल्पित हैं. यही कारण है कि उन्होंने नेतरहाट फायरिंग रेंज को बंद करने का आदेश दिया. ये बातें तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने रविवार (2 फरवरी 2025) को कोयल-कारो जनसंगठन द्वारा तपकारा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं.

शहीद स्थल पर तपकारा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रखंड के तपकारा शहीद स्थल पर तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा का आयोजन किया गया था. सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जब गोलीकांड की घटना हुई थी, तब झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन यहां आये थे. उन्होंने कहा था कि किसी भी हाल में कोयल-कारो परियोजना को पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि लोगों को विस्थापित नहीं होने देंगे. कहा कि कोयल-कारो जनसंगठन ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं.

तपकारा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहंचा जनसमूह. फोटो : प्रभात खबर

तपकारा गोलीकांड के शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे – दयामनी बारला

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की संयोजक दयामनी बारला ने कहा कि तपकारा गोलीकांड में जल, जंगल, जमीन की रक्षा में हमारे 8 साथी शहीद हुए. हमें उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देना है. यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ने की जरूरत’

अलेस्टर बोदरा ने कहा कि कोयल कारो जनसंगठन ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा की लड़ाई लड़ी है. इस लड़ाई में हम सब उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है.

सभा को इन लोगों ने किया संबोधित

सभा को जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, अखिल भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष लाल विजय नाथ शाहदेव, पीसी बड़ाइक, भजु कंडुलना, दुलार मुंडा, प्रमुख नेली डहंगा, संत जेवियर कॉलेज रांची के उज्ज्वल लकड़ा, सुबोध पुरती, दीपक भुईयां, चांडिल जनसंघर्ष समिति के अंबिकाजी, सुमित गुड़िया, आशीष गुड़िया व अन्य ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता जनसंगठन के उपाध्यक्ष अन्ना कालेतुस कंडुलना, संचालन विनय कंडुलना तथा निकोलस कंडुलना ने किया. जॉन जुरसेन गुड़िया ने कोयल कारो जनसंगठन के इतिहास तथा तपकारा गोलीकांड के बारे में बताया.

शहीदों की याद में निकाला मौन जुलूस

श्रद्धांजलि सभा और जनसभा से पहले विभिन्न गांवों के लोग शहीद स्थल पर जमा हुए. यहां से मौन जुलूस निकाला गया. तपकारा के विभिन्न मार्गों से होते हुए जुलूस फिर शहीद स्थल पहुंचा. सबसे पहले शहीद के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एक-एक कर वहां उपस्थित अतिथियों और आम लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. झारखंड पार्टी के योगेश वर्मा, आनंद कोंगाड़ी ने भी श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें

2 फरवरी को झारखंड के किस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर, यहां देखें एक-एक जिले का रेट

Indian Railways News: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, 2 ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

झारखंड में अधिकतम तापमान घटा, न्यूनतम पारा चढ़ा, रांची में उच्चतम पारा 30 डिग्री के पार

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे सीसीएल कर्मी बनारस में भटके, परिजन परेशान

Next Article

Exit mobile version