प्रतिनिधि, कर्रा कर्रा प्रखंड के साकेतोली, सावड़ा, लोहागढ़ा, कनसिली, लोधमा ओर चलदारू गांव में रविवार को झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांत के संबंध में जानकारी दी. कहा कि झारखंड पार्टी राज्य की माटी की पार्टी है. यह पार्टी क्षेत्र का विकास करेगी और यहां के मुद्दे को सदन में उठायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से झारखंड पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि अगर हमारी जीत हुई तो क्षेत्र के सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए काम करेंगे. महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दूंगी. इस क्रम में झारखंड पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा कि महंगाई चरम पर है. युवा बेरोजगार हैं, पर केंद्रीय पार्टी जनता की सुध नहीं ले रही है. आप सभी मिलकर एक बार वोट देकर झारखंड पार्टी को विजयी बनायें. अपने बच्चों के भविष्य को बनायें. मौके पर फ्रैंकलिन धान. सुखनाथ कच्छप, संजीव कुमार, रचित मुंडा, अनुराग तिर्की, जयपाल सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है