17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पार्टी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस ने विभिन्न गांवों में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया.

प्रतिनिधि, खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस ने विभिन्न गांवों में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कर्रा सिरका, मुर्हू, जुरदाग, बानो, मुस्लिम बस्ती, सिकोरदा, बेड़ा होंजोर, केनबांकी, हुरपू, सोदे सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान झारखंड पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक भगत ने लोगों से झारखंड पार्टी की प्रत्याशी अर्पणा हंस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती हैं. भाजपा से वर्तमान सांसद केंद्र में मंत्री रहने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जनजातीय मामलों के मंत्री होने के बाद भी आदिवासियों के विकास के लिए कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी होने का आरोप लगाया. झारखंड में उनके मंत्री के पीएस के पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है. प्रत्याशी अर्पणा हंस ने कहा कि वे महिला उम्मीदवार हैं और जीत कर महिलाओं के विकास के लिए कार्य करेंगी. कहा कि खूंटी में लोग झारखंड पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मनोज पहान, अलीमुद्दीन, संतोष कुमार, सरोज जोजो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें