21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठियों के बहाने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

Jharkhand Politics: खूंटी जिले के तोरपा में मंगलवार को भाजपा का अभिनन्दन सह विजय सकंल्प सभा आयोजित की गयी. असम के सीएम व झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठियों को लेकर कांग्रेस और झामुमो पर हमला किया.

Jharkhand Politics: तोरपा (खूंटी), सतीश शर्मा– असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. सिर्फ बालू तस्करी और जमीन लूटने में लगी रही. राज्य में घुसपैठियों का अड्डा बन गया है. कांग्रेस और झामुमो को झारखंड से विदा करना है और भाजपा के नेतृत्व में नया झारखंड बनाना है. वे मंगलवार को खूंटी के तोरपा में आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे. इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा को बताना चाहिए कि झारखंड में डेढ़ दशक से ज्यादा समय तक भाजपा का शासन रहा, तो घुसपैठ रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए? दस वर्षों तक पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में रही, तब से अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं सरकार उठा पा रही है?

घुसपैठिए नहीं कर सकें आदिवासियों की बेटियों से शादी

हिमंता बिस्वा सरमा ने तोरपा में लोगों से कहा कि झारखंड में भोली-भाली आदिवासी बेटियों के साथ शादी कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. राज्य में ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे घुसपैठिए आदिवासियों की बेटियों से शादी नहीं कर सकें. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे, पर एक लाख को भी नौकरी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि देश में माहौल ऐसा है कि 240 सीटें भाजपा को मिलीं और कांग्रेस को मात्र 99 सीटों पर जीत मिली, लेकिन कांग्रेस ऐसी खुशी मना रही है जैसे 100 सीटों में कांग्रेस ने 99 सीटें जीत ली हो.

कांग्रेस और झामुमो को करना है झारखंड से विदा

हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान शुरुआत से कम था. आगे भी कम रहेगा. कांग्रेस और झामुमो को झारखंड से विदा करना है और भाजपा के नेतृत्व में नया झारखंड बनाना है. हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कोई स्वतंत्रता आंदोलन करके जेल नहीं गए, वो भ्रष्टाचार करके जेल गए हैं. राज्य सरकार सिर्फ बालू की तस्करी के लिए बनी है. राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपए बरामद होते हैं. आलमगीर आलम घुसपैठियों के सरदार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि खटाखट पैसा आएगा. ये खटाखट की मशीन कहां गायब हो गयी? कृपाकर खटाखट की मशीन जल्दी लगा दीजिए. राहुल गांधी झूठ बोलते हैं और हेमंत सोरेन भी झूठ बोलते हैं. इसलिए दोनों में दोस्ती है.

मौके पर ये भी थे मौजूद

सभा को विधायक कोचे मुंडा और राज्यसभा सांसद आदित्य कुमार साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर संतोष जायसवाल, बिनोद भगत, शशांक राय, सत्यनारायण सिंह, केएस बेहरा, रेड़ा मुंडा, दुलार मुंडा, कामेश्वर सिंह, रामध्यान सिंह, ओमीन सिंह, निखिल कंडुलना, गंदौरी गुड़िया आदि मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन दीपक तिग्गा ने किया.

Also Read: झारखंड पहुंचने के बाद हिमंता विश्व सरमा ने विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा, बताया- जनता का क्या है फीडबैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें