गोल्ड जीतकर आयी हॉकी खिलाड़ी का स्वागत

14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता बन गोल्ड मेडल जितने वाली झारखण्ड टीम की कप्तान पुष्पा डांग का रविवार को तोरपा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:00 PM

तोरपा में रहती है महिला हॉकी सब जूनियर टीम की कप्तान पुष्पा डांग

तोरपा. 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता बन गोल्ड मेडल जितने वाली झारखण्ड टीम की कप्तान पुष्पा डांग का रविवार को तोरपा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पुष्पा तोरपा के सुभाष गली ने एक भाड़े के मकान में रहती है. वह रनिया प्रखंड के सोदे (कराकेल ) गांव की रहने वाली है. वह एसवीएन आदर्श भर्ती विद्यालय तोरपा में दसवीं की छात्रा है.पुष्पा प्रतियोगिता में झारखण्ड की टीम की कप्तान थी. प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना के सिंकन्दराबाद में 26 नवंबर से छह दिसंबर तक किया गया था. प्रतियोगिता के फाइनल में झारखण्ड की टीम ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराकर चैंपियन बनी.

बस से तोरपा पहुंची थी पुष्पा :

प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद पुष्पा रविवार को तोरपा आयी. वह बस से तोरपा पहुंची. उसके आने की खबर पाकर तोरपा के लोग व मोहल्ले वासी सड़क किनारे बस के इन्तजार में खड़े थे. जैसे ही पुष्पा बस से उतरी मोहल्ले के लोगों ने उसका बुके देकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उसकी मां विलास डांग ने पुष्पा के ऊपर आम के पल्लव से जल का छिड़काव किया तथा माला पहनाकर स्वागत किया. पुष्पा की सफलता से मोहल्लेवासी खुशी से फुले नहीं समा रहे थे.स्वागत करने वालों अलोक बागे, पदमा देवी, सीमा देवी. जसपती देवी सहित पुष्पा की बहन मुस्कान डांग, भाई अनमोल डांग शामिल थे.

साईं मुंबई में करती है प्रैक्टिस :

पुष्पा ने शुरुआत में हॉकी के गुर अपने बड़े पापा जोसेफ हेमरोम से सीखी है. जोसेफ हॉकी दे बोर्डिंग सेंटर में हॉकी कोच हैँ. इसके बाद उसका चयन साईं मुंबई में. हुआ. वर्तमान में पुष्पा साईं मुंबई में ही प्रैक्टिस करती है. वह कहती है कि उसकी इच्छा सीनयर टीम में खेलने की है. इसके लिये वह खूब मेहनत करेगी और लगातार प्रैक्टिस करेगी. पुष्पा बताती है कि वह इसके पूर्व 2022 तथा 2023 में भी झारखण्ड की ओर से सब राष्ट्रीय महिला हॉकी सब जूनियर टूर्नामेंट खेल चुकी है. इसमें झारखण्ड की टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. पुष्पा टीम के लिये मिडफील्ड से खेलती है. वह बताती है कि तोरपा की एक और खिलाड़ी फूलमनी हेमरोम भी झारखण्ड टीम का हिस्सा थी. वह साईं बारियातू में प्रैक्टिस करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version