झामुमो ने बाइक रैली निकाली, कांग्रेस के लिए मांगे वोट

झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के संयुक्त नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के तोरपा, रनिया, कर्रा, मुरहू, अड़की व खूंटी प्रखंड के गांव में मोटरसाइकिल रैली निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:55 PM

प्रतिनिधि, तोरपा झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद व केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया के संयुक्त नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के तोरपा, रनिया, कर्रा, मुरहू, अड़की व खूंटी प्रखंड के गांव में मोटरसाइकिल रैली निकाली. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को वोट देने की अपील की. कहा कि भाजपा जाति व धर्म की राजनीति करती है. ऐसी पार्टी से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है. जुबैर अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा आदिवासियों का अपमान करती है. मणिपुर व मध्य प्रदेश में घटी घटना इसके उदाहरण हैं. सुदीप गुड़िया ने कहा कि खूंटी की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आयेगी. उन्होंने खूंटी से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर कालीचरण मुंडा को वोट देने की अपील की. बाइक रैली, एनएचपीसी मैदान से शुरू होकर मरचा, तुरीगाड़ा, तंगरकेला, रनिया, जयपुर, तपकारा, मुरहू होते हुए खूंटी तक गयी. रैली में प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, मगन मंजीत तिरु, मकसूद अंसारी, मोजीर अंसारी, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, शिशिर तोपनो, राहुल केशरी, बिनोद उरांव, संजय यादव, जॉनसन आइंद, प्रदीप केशरी, प्रदीप केशरी, उदय चौधरी, देवनाथ माघइया, इमरान, खुर्शीद, जयदीप तोपनो, अमृत हेमरोम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version