15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 राउंड में झामुमो को और एक राउंड में भजपा को मिली बढ़त

मतगणना के पहले राउंड से ही झामुमो के सुदीप गुड़िया ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. मतगणना के लिए कुल 20 टेबल बनाये गये थे.

तोरपा. मतगणना के पहले राउंड से ही झामुमो के सुदीप गुड़िया ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. मतगणना के लिए कुल 20 टेबल बनाये गये थे. एक राउंड में 20 बूथ के मतों की गिनती की जा रही थी. सुदीप गुड़िया मतगणना के पहले राउंड से ही भाजपा के कोचे मुंडा पर बढ़त बनानी शुरू कर दी थी. पहले राउंड में झामुमो के सुदीप गुड़िया को 6710 और भाजपा के कोचे मुंडा को 3244 वोट मिले. पहले राउंड में सुदीप गुड़िया को 3466 वोट की बढ़त मिली. 12 राउंड तक सुदीप गुड़िया को बढ़त मिली. सिर्फ 13वें राउंड में भाजपा के कोचे मुंडा को मामूली बढ़त हासिल हुई. दूसरे राउंड के बाद सुदीप को 7741 मत की बढ़त मिली. इसी प्रकार तीसरे राउंड के बाद 11286 मत, चौथे राउंड के बाद 15501 मत, पंचवां राउंड के बाद 21022 मत, छठे राउंड के बाद 25888 मत, सातवें राउंड के बाद 28931 मत, आठवा राउंड के बाद 33060 मत, नौवा राउंड के बाद 34844 मत, दसवीं राउंड के बाद 37887 मत, 11 वें राउंड के बाद 40101 मत , 12 वें राउंड के बाद 40888 मत , 13 वें राउंड की गिनती के बाद 39882 मत की बढ़त मिली. पोस्टल वोट में भी सुदीप आगे – पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गये वोट में भी सुदीप गुड़िया आगे रहे. पोस्टल बैलेट से कुल 1698 वोट डाले गये. पोस्टल बैलट से डाले गये वोट में सुदीप गुड़िया को 1169 और कोचे मुंडा को 414 मत मिले. सुदीप गुड़िया कोचे मुंडा बढ़त राउंड 1- 6710 3244 3466 राउंड 2- 7956 3481 4475 राउंड 3- 6796 3451 3345 राउंड 4- 7183 2968 4215 राउंड 5- 7501 1980 5521 राउंड 6- 7797 2931 4866 राउंड 7- 6259 3216 3043 राउंड 8- 6644 2515 4129 राउंड 9- 4875 3091 1784 राउंड 10- 5321 2278 3043 राउंड 11- 5825 3611 2214 राउंड 12- 4416 3629 787 राउंड 13- 2435 3431 (बढ़त भाजपा) 996

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें